छत्तीसगढ़ में वायु एवं जल परिवहन (Chhattisgarh Wavu and Jal Pariwahn - Hamar Angana)

छत्तीसगढ़ में वायु एवं जल परिवहन

· प्रदेष में वायु परिवहन हेतु एक हवाई अड्डा एवं 8 हवाई पट्टिया है।
· छ0ग0 में माना (रायपुर) के स्वामी विवेकानंन्द एयरपोर्ट से नियमित व्यावसायिक हवाई उड़ान की सुविध उपलब्ध है।
· 8 अन्य हवाई पट्टियां - चकरभाटा (बिलासपुर), छरिया (अंबिकापुर), नंदिनी (भिलाई, जिला दुर्ग), कोरबा, जषपुर, जगदलपुर, रायगढ़ एवं सारंगढ़ में स्थित है।
· दूसरा राश्ट्रीय विमानतल - रायगढ़ (प्रस्तावित)
· छत्तीसगढ़ का एकमात्र जलमार्ग सेवा षबरी नदी में संचालित है।
· षबरी नदी पर कोंटा से तेलंगाना के कुनावरम् तक नियमित जल परिवहन सुविधा उपलब्ध है।
·जनवरी 2012 में छत्तीसगढ़ के सबसे प्रमुख एयरपोर्ट (माना-रायपुर) का नाम स्वामी विवेकानंद एयरपोट रायपुर रखा गया है। 
· छ.ग. षासन के षासकीय विमान का नाम मयूरध्वज है। 
· छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी हवाई पट्टी रायगढ़ जिले में स्थित है। 
· छ0ग0 षासन का प्रथम षासकीय हेलिकॉप्टर मैना था। 
· छ0ग0 षासन के वर्तमान षासकीय हेलिकॉप्टर का नाम अगुस्ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for Comment..