08). जॅवारा गीत (Jawara Geet)

* चैत्र माह में पुरूषों के प्रधान पर्व के रूप में जॅवारा पर्व मनाया जाता है 
* जिसमें देवी की पूजा-अर्चना के बाद रात्रि को गीत गाने की प्रथा है। 
* इन गीतों में देवी की प्रार्थना, स्तुति, पराक्रम तथा शोभा यशोगान होता है। 
* इन गीतों में देवी को अनेक प्रचलित नामों के अतिरिक्त अन्य आंचलिक नामें से संबोधित किया गया है, 
* यथा-महामाई भवानी, शीतला, जगतारन और माय। ये छत्तीसगढ़ की प्रमुख आराध्य देवियॉ है।

13 टिप्‍पणियां:

Thank you for Comment..